Mezink App क्या है? इसे कैसे इस्तेमाल करें?

Mezink App in hindi – आजकल लोग डिजिटल हो गए हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा कर रहे हैं। बहुत सारे लोग इंटरनेट से पैसे भी कमा रहे हैं बहुत सारे लोग इंटरनेट के जरिए अपने बिजनेस को आगे भी बढ़ा रहे हैं। बहुत सारे लोग इंटरनेट पर वीडियो बना रहे हैं और तरह तरह के लोग तरह तरह के काम कर रहे हैं।

ऐसे में सभी लोगों की जरूरत होती है एक Website की Website पर वह अपने काम को आसान बनाने के लिए बहुत सारे काम कर सके। लेकिन Website बनाना सब के बस की बात नहीं होती है।और सब वेबसाइट बना नहीं सकते और ज्यादातर लोगों को दिक्कत इसलिए आती है कि Website बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं।

Free में Website नहीं बनते है।लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Mezink app के बारे में बताने वाला हूं इस application की मदद से आप एक click में अपनी खुद की Website बना पाओगे और उसके बाद में आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर पाओगे तो अगर आप भी जाना चाहते हो कि Mezink App क्या है।

और Mezink App का इस्तेमाल कैसे करते हैं।आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Mezink application के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है।

What is  Mezink App
What is Mezink App

Mezink App क्या है?

आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि Mezink app एक ऐसा application है। जिस App की मदद से आप एक अपनी खुद की Website बना सकते हो ओर इसको आसानी से समझने के लिए आप इतना समझ सकते हो कि आपको इस application को download करना होता है।

और उसके बाद में आप इसमें आसानी से अपना अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट बना सकते हो।इसमें आपको आपका खुद का एक URL मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी Website को देख सकते हो कि आपके Website कैसी नजर आती है आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा।

इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपनी Website पर बहुत सारी चीजें add कर सकते हो लेकिन वह सीमित है। इसका मतलब यह हुआ कि Mezink App एक ऐसा application है जिस पर आप अपनी वेबसाइट बना सकते हो। लेकिन एक संपूर्ण वेबसाइट पर जितने ऑप्शन होते हैं।

वह सारे ऑप्शन इसमें आपको नहीं मिलेंगे लेकिन अगर आप free में वेबसाइट बनाना चाहते हो तो यह application आप लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया होने वाला है। क्योंकि आप इसमें अपने सारे social media accounts की link add कर सकते हो बहुत सारी चीजें इसमें ऐड कर सकते हो वह कौन-कौन सी चीजें आप इसमें ऐड कर सकते हो कैसे ऐड करनी है वह आपको आगे जाने को मिल जाएगा।

Mezink App kaise Download kare?

ऊपर दी गई जानकारी से आपने पता कर लिया कि Mezink App क्या है।उसके बाद में आपके मन में सवाल आता है कि इस application को कैसे download किया जा सकता है तो आपकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहूंगा इस application को आप बड़ी ही आसानी से download कर सकते हो और डाउनलोड करना एकदम free है।तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

  • सबसे पहले google play store को ओपन करें
  • google play store open करने के बाद में आपको सर्च बार में सर्च करना है Mezink App
  • एक बार सर्च करने के बाद में पहले ही नंबर का आपको Mezink App देखने को मिल जाएगा आपको install के बटन पर click करके इसे अपने मोबाइल में install कर लेना।
  • install होने में थोड़ा सा समय लगेगा उसके बाद में यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा यानी install हो जाएगा आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
  • आप नीचे दी गई डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो।

इस तरीके से बड़े ही आसानी से आप अपने google play store का इस्तेमाल करके free में Mezink application download कर सकते हो और उसके बाद में आप इसमें अपना google account से logine कर सकते हो और इस एप्लीकेशन का जैसे चाहो वैसे इस्तेमाल कर सकते हो।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन अपनी सेवाएं फ्री में दे रही है लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में यह इन सेवाओं के लिए पैसे भी लेने लग जाए

Mezink App kaise use kare?

Mezink App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप इसमें अलग-अलग चीजें ऐड कर सकते हो यहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान की है जिसकी मदद से आप इसमें अपना account बनाने के बाद में इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

नीचे आपको एक पूरी लिस्ट मिल जाएगी कि आप कैसे स्टेप बाय स्टेप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको इसमें अपना URL देना होगा इसके लिए आपको प्रोफाइल वाले सेक्शन पर click करना है और जो भी URL आपको चाहिए वह URL आपको सेट कर लेना।
  • अब आपको इसमें social media account add करने की जरूरत पड़ेगी तो इसके लिए आपको social media link पर click करना है और जिस भी social media account की link आपको add करनी है वह आप add कर सकते हो।
  • आपने आपकी वेबसाइट का जो भी URL सेट किया है उस URL की मदद से आप देख सकते हो कि आपकी वेबसाइट कैसी लग रही है या फिर देखने में कैसी दिखती है।
  • यहां पर आप अपनी Website logo यानी आप अपनी Website का आइकन B.Ed कर सकते हो।इसके लिए आप प्रोफाइल वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे जहां पर आप अपनी वेबसाइट का logo add कर सकते हो
  • इसके अलावा इसमें आपको एडवांस लिंक भी देखने को मिल जाती है जिसमें आप Shopping link को add कर सकते हो digital product add कर सकते हो। अगर आप चाहो तो इसमें payment link भी add कर सकते हो इसके अलावा इसमें आप आसानी से invoice भी add कर सकते हो।
  • आप एडिट प्रोफाइल वाली सेक्शन पर जाकर अपना वेबसाइट का नाम वेबसाइट के Description इत्यादि add कर सकते हो।

इस तरीके से बड़े ही आसानी से आप इस application का इस्तेमाल कर सकते हो और Mezink App का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट बना सकते हो। आपकी जानकारी के लिए फिर से बताना चाहूंगा कि फिलहाल के समय में यह free सेवाएं दे रही है। लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में यह आपसे इन सेवाओं के लिए पैसे भी ले।

Download App/su_button]

Last word – Mezink App Full Details in hindi


साथियों आज कि इससे आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से जानकारी प्रदान की है। जिसमें आप ने जाना कि Mezink App क्या है। वह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कैसे अपनी Website बना सकते हो। यहां पर हमने आपको इस एप्लीकेशन से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।

लेकिन हो सकता है कि आपके किसी भी सवाल का जवाब आपको ना मिला हो। ऐसे में अगर आप उस सवाल को कमेंट सेक्शन में बता सकते हो जिससे कि हम आपके उस सवाल का जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे।इस आर्टिकल को अपने चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि यह एक नई जानकारी है।

और इसको जानना सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है। हम आप से जल्द ही मिलते हैं किसी नहीं आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

Most read –

Leave a Comment