VPN Kya Hai kese use kare?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि VPN Kya Hai अगर आप बीवी पेन के बारे में जानना चाहते हो तो तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको विपिन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी बताने वाला हूं!वीईपीएन एक तेज प्रॉक्सी सेवा है,

जो हर किसी के लिए इंटरनेट गोपनीयता और सुरक्षा प्रदान करता है। क्योंकि आज-काल सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है, जैसे कि वीडियो देखना, कुछ डाउनलोड करना या पेमेंट करना हो। आज हम इस आर्टिकल में VPN कैसे use kare, VPN meaning in hindi, वीपीएन कैसे सेट करें और VPN का फुल फॉर्म जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हूं।

तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा बिना इस्कीप किये तभी आप जान पाओगे कि VPN क्या है।और कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं।

VPN क्या है।

VPN एक प्राइवेट नेटवर्क है। यह एक network की तकनीक है जो निजी नेटवर्क जैसे वाईफाई सार्वजनिक नेटवर्क जैसे Internet में safe कनेक्शन बनाता है। इससे आपका जो पर्सनल डाटा होता है वह बिल्कुल सेफ रहता है। आप VPN का इस्तेमाल अपने फ़ोन या लैपटॉप में जार सकते हो। इसके लिए आपको VPN की एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी VPN से आप अपनी पहचान को गुप्त रख सकते हो।

जो कंपनिया ऑनलाइन काम करती है वो अपने नेटवर्क को safe रखने के लिए और अपने पर्सनल डाटा को Hackers से बचाने के लिए VPN सर्विस का इस्तेमाल करते है। क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में हक्केर्स बहुत ज्यादा हो गए है। जो की आपके डेटा को चुरा सकते है। तो ऐसे लोगों से बचने के लिए आपको भी VPN का इस्तेमाल करके इन लोगों से बचा जा सकता है

Vpn को कैसे सेट करे?

  • सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • जिसके अप्प की लिंक मैं नीचे दे दूंगा उस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर लीजिए।
  • उसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  • बाद में आपको लोकेशन को ऑन करना है।
  • फिर आपके सामने Connect का बटन देखने को मिलेगा उस पर Click करना है।

अगर आप भी supervpn app को डाउनलोड करने के लिये,आपको Google Play Store से एक एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। किसका नाम है। supervpn free con client
। आप इसे Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हो। या आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

su_button id=”download” url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jrzheng.supervpnfree” target=”blank” size=”7″ center=”yes” background=”#FFFFFF” color=”#ff0505″ text_shadow=”0px 0px 0px #FFFFFF”]Download[/su_button

आप के लिये कुछ खास बातें?

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि vpn क्या है। और इसका हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। तो यह बहुत ही कमाल की एप्लीकेशन है जिससे आप अपने डाटा को सेफ़ रख सकते हो और भी बहुत सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी जिसे पढ़कर आप आसानी से vpn का इस्तेमाल कर सकते हो।

तो दोस्तों ऐसा करते हैं या आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो हम आपके पूरी तरह सहायता करेंगे तब तक गुड बाय जय हिंद।

Leave a Comment