दोस्तो Telegram इस्तेमाल करने वाले लोगों के मन में सवाल आता है कि Telegram किस तरीके का application है। तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Telegram एक messaging application है जिसमें आपको message के सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं। इसलिए पसंद करते हैं।
क्योंकि इसमें भेजी गई साइज कम नहीं होता है आप original size में और original quality में किसी भी size को भेज सकते हो। इसमें आपको एक ऐसा ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमें आप किसी भी फाइल को कंप्रेस करके भेज सकते हो इसमें quality में थोड़ा सा फर्क पड़ेगा।
लेकिन इससे आपकी फाइल की साइज कम हो जाएगी जिससे आप आसानी से कुछ फाइल को भेज पाओगे। तो इस तरीके से Telegram एक बहुत ही बढ़िया कमाल का messaging application है।