Money Manager application का इस्तेमाल करने से पहले लोगों के मन में सवाल आता है कि Money Manager application free है या फिर इसको इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं तो साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Money Manager application का इस्तेमाल करना एकदम free है। आप free में Money Manager application का इस्तेमाल कर सकते हो।
लेकिन दोस्तों अगर आप free में Money Manager application का इस्तेमाल करोगे तो इसमें आपको add देखने पड़ेंगे और अगर आप इसमें add देखते हो तो इस application के मालिक को थोड़ी बहुत कमाई हो जायगी। मतलब अगर आप free में इसका इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको इसमें थोड़ी बहुत add देखने पड़ेंगे।
अगर आप add नहीं देखना चाहते तो इसकी आप subscription ले सकते हो और subscription लेने के लिए आपको कुछ पैसों का खर्चा करना पड़ेगा। अब आपकी मर्जी है कि आप इसको पैसे देकर इस्तेमाल करोगे या फिर इसको free में देखने के लिए add देखकर इस्तेमाल करोगे तो आपको समझ गए होंगे कि यह application ped है या फिर freeहै